Breaking

29 June 2022

फिर मानसून ने पकड़ी रफ्तार, इन संभागों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट

 30 जून व 1 जुलाई को भारी बारिश की संभावना 

भोपाल। मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। वर्तमान में 6 वेदर सिस्टम एक्टिव है, ऐसे में  फिर बारिश का दौर शुरू होने के आसार है। एमपी मौसम विभाग ने आज मंगलवार 28 जून 2022 को सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश और 6 संभागों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है।वही 24 घंटे के अंदर ग्वालियर में मानसून की दस्तक हो सकती है। जुलाई में भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत सभी जिलों में अच्छी बारिश होने के आसार है।एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) के अनुसार, रीवा, शहडोल ,ग्वालियर और चंबल संभाग में कुछ स्थानों और सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन में कहीं कहीं बारिश के आसार है। वही रीवा, शहडोल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में बिजली चमकने-गिरने और 20 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार 29 जून से पूरे मध्य प्रदेश में आंधी, बारिश, गरज-चमक की गतिविधियों में वृद्धि के साथ मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है। 30 जून और 1 जुलाई को मध्यप्रदेश के केंद्रीय और उत्तरी हिस्से यानी भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और रीवा संभाग में भारी बारिश हो सकती है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast ) के अनुसार, वर्तमान में 6 वेदर सिस्टम एक्टिव है। वर्तमान में एक अपतटीय द्राेणिका दक्षिण–गुजरात से केरल तक बनी हुई है और दक्षिण–पश्चिम राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक द्राेणिका बनी हुई है और मध्यप्रदेश के मध्य में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर अरब सागर तक एक द्राेणिका बनी हुई है। अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसके चलते वातावरण में नमी आ रही है और मप्र में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages