Breaking

02 July 2022

नड्डा बोले - विपक्षी दल अपने परिवारों को बना रहे मजबूत, भाजपा के लिए गरीब सर्वोपरि

  हैदराबादबीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हो रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए कई भाजपा नेता निजामों के शहर में हैं। इस दौरान बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने उद्घाटन भाषण के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी

नड्डा ने शनिवार को विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

 इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के अब तक के कार्यकाल में गरीब कल्याण की उनकी प्रशासनिक योजनाओं, सामाजिक उत्थान की उनकी राष्ट्रवादी सोच के कारण ही नए भारत का निर्माण हुआ है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा गरीबों और विपक्षी दलों को अपने परिवारों को सशक्त कर रही है। वहीं, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने बैठक में आर्थिक और गरीब कल्याण प्रस्ताव पारित किया। ये प्रस्ताव राजनाथ सिंह ने पेश किया था। जिसका अनुमोदन पीयूष गोयल और मनोहर लाल खट्टर ने किया था।




अपने उद्घाटन भाषण में जेपी नड्डा ने विपक्ष पर केंद्र और भाजपा शाषित राज्यों की विभिन्न योजनाओं को पटरी से उतारने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने के अपने जोश में भारत को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार के अच्छे उपायों और योजनाओं के बाद अब देश का विरोध करना भी शुरू कर दिया है।

नड्डा ने यहां भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने के अपने जोश में भारत को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार के अच्छे उपायों और योजनाओं के बाद देश का विरोध शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि ये पार्टियां यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि सरकारी योजनाओं को खिस तरह से फेल किया जाए। इस दौरान विपक्ष पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जहां भाजपा गरीबों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है, वहीं विपक्षी दल अपने ही परिवारों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं और भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने देश के यशस्वी PM के 8 साल के कार्यकाल में गरीब कल्याण की उनकी योजनाओं, समाजिक उत्थान की उनकी राष्ट्रवादी सोच और सशक्त भारत निर्माण के उनके संकल्प का अभिनंदन किया। इन 8 साल के कार्यकाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विशेष रूप से जनधन योजना को उल्लेखित किया जिसके अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री ने 45 करोड़ से भी अधिक हिंदुस्तानियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया। 

इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी नहीं करने के सवाल पर ईरानी ने कहा कि केसीआर ने किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि पीएम पद का 'अपमान' किया है। उन्होंने केसीआर पर संवैधानिक प्रोटोकॉल को बाधित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सहकारी संघवाद का आह्वान किया है और विभिन्न दलों के नेताओं से सम्मान के साथ मुलाकात की है।

No comments:

Post a Comment

Pages