चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भारतीय जनता पार्टी में विलय होने जा रहा है. पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यानी पिछले साल अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाई थी. कैप्टन की उम्र 80 साल है और इतनी उम्र वाले को बीजेपी में टिकट नहीं दी जाती, इसी वजह से कैप्टन अमरिंदर ने अलग पार्टी बनाई थी. फिलहाल बीजेपी का फोकस लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पंजाब की 13 सीटों पर है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बातचीत हुई थी. पार्टी मर्ज करने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को नया ऑफर मिल सकता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह स्पाइनल सर्जरी के लिए लंदन गए हैं और वह अगले हफ्ते भारत लौट आएंगे. उनके भारत आने के बाद एकीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को बीजेपी का बनने के बाद कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
हालांकि कैप्टन ने अलग पार्टी के तौर पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वे सफल नहीं हुए और खुद भी चुनाव हार गए थे. वहीं पिछले साल अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी थी और बीजेपी ज्वाइन किया था. पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के मंत्री सुनील जाखड़ के साथ चार अन्य नेता- राजकुमार वेरका, सुंदर श्याम अरोड़ा, बलबीर सिंह सिद्धू और गुरप्रीत सिंह ने हाल में बीजेपी ज्वाइन किया था।
No comments:
Post a Comment