Breaking

23 September 2022

कोरोना की तरह लम्पी वायरस का कहर



 जिस तरह से कोरोना महामारी ने मानव जाति पर कहर बरपाया था कुछ उसी तरह से लंपी वायरस का कहर इस समय गाय पर बरप रहा है। राजस्थान, गुजरात, पंजाब में इस बीमारी से लाखों गाय मर चुके हैं और अब यही बीमारी प्रदेश के 26 जिलों में पहुंच चुकी है।

दरअसल, मानव जीवन पर जब कोरोना का कहर आया था तो चारों तरफ हाहाकार मच गया था जिससे जो बना अधिकतम प्रयास भी किए इसके बावजूद अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ इसी तरह भूख पशु कहे जाने वाले गाय पर संकट आया है जिससे देश में अब तक हजारों गाय मर चुकी है और यह बीमारी प्रदेश में भी 26 जिलों तक पहुंच चुकी है। राजस्थान बॉर्डर के जिलों मंदसौर, रतलाम, नीमच, राजगढ,़ आगर, मालवा, उज्जैन, शाजापुर से शुरू होकर अब खंडवा, इंदौर, धार, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, हरदा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर होती हुई, नर्मदापुरम हरदा और बैतूल तक जा पहुंची है और यदि समय रहते तेजी से बचाव के उपाय नहीं किए पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले सकती है।

No comments:

Post a Comment

Pages