ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले वॉर्म अप मैच में इंडिया जीत गई। 40 ओवर के खेल में 39 ओवर तक पासा ऑस्ट्रेलिया के पाले में नजर आ रहा था। अब कांटा आखिरी ओवर पर अटका। ऑस्ट्रेलिया को चाहिए थे 11 रन। कप्तान रोहित ने गेंद थमाई मो. शमी को। बस यहीं से इस गेंदबाज ने पासा पलट दिया। केवल 4 रन खर्च किए और 3 विकेट झटके। इसके अलावा एक रनआउट भी किया।
पहली गेंद: जब शमी बॉलिंग करने आए तो पैट कमिंस और जोश इंग्लिस क्रीज पर मौजूद थे। उन्होंने पहली गेंद लो फुल टॉस डाली। कमिंस ने 2 रन दौड़ के लिए।
दूसरी गेंद: दूसरी बॉल भी शमी ने खतरनाक यॉर्कर डाली और इस गेंद पर भी कमिंस ने 2 रन लिए।
तीसरी गेंद: कमिंस ने एक जोरदार शॉट लगाया और कोहली ने सुपरमैन कैच की तरह उड़ते हुए एक शानदार कैच लपका।
चौथी गेंद: इसके बाद अगली बॉल पर एश्टन एगर पहली ही बॉल पर रनआउट हो गए। ये रनआउट भी शमी ने ही किया।
पांचवीं गेंद: यहां से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 2 बॉल पर 7 रन चाहिए थे। मगर शमी ने ओवर की पांचवीं बॉल पर शानदार यॉर्कर डाली। जोश इंग्लिस इस बॉल को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए।
छठवीं गेंद: अब आखिरी बॉल पर 7 रन चाहिए थे, लेकिन शमी ने एक और अंदर आती बॉल डाली, जिसने केन रिचर्ड्सन के स्टम्प बिखेर दिए। ऐसे में उस गेंदबाज ने भारत को जीत दिलाई जो वर्ल्ड कप की टीम में रिजर्व प्लेयर में रखा गया था।
शमी के आने से अब टीम हो गई शानदार
टीम एशिया कप से ही डेथ ओवर में बहुत खराब बॉलिंग कर रही है। अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 18वें और 19वें ओवर में बहुत महंगे साबित हो रहे हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि बुमराह अगर वर्ल्ड कप का हिस्सा होते तो ये समस्या खत्म हो जाती, लेकिन चोट के कारण यह स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया। ऐसे में सीनियर खिलाड़ी शमी को टीम में शामिल किया गया।
No comments:
Post a Comment