Breaking

17 November 2022

जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने...', अखिलेश और डिंपल यादव से मुलाकात के बाद बोले चाचा शिवपाल यादव

 


मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी और इस सीट से पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ सैफेई (इटावा) में चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की.

मैनपुरी लोकसभा सीट सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण खाली हुई है. पार्टी किसी भी कीमत पर इस सीट को जीतना चाहती है. अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने ट्वीट कर इशारों में समर्थन देने की बात कही है. उन्होंने फोटो के साथ ट्वीट किया, 'जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने...उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से...'
वहीं इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘‘नेता जी और घर के बड़ों के अलावा मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है.' यादव ने इसके साथ ही अपनी, डिंपल, शिवपाल यादव और उनके पुत्र आदित्य यादव की एक तस्वीर भी ट्वीट की.
अखिलेश और शिवपाल की इस मुलाकात पर तंज कसते हुए भाजपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ''चुनाव में आ ही गई चाचा की याद अखिलेश जी को - इसे कहते है हार का डर.''

No comments:

Post a Comment

Pages