Breaking

24 December 2022

नाइजीरियन ठग ने की लाखों की ठगी

 


इंदौर। राज्य साइबर सेल ने नाइजीरियन ठग डोंसो उर्फ डोनटस को गिरफ्तार किया है। उसकी 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी में तलाश थी। आरोपित देश के विभिन्न शहरों में ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है। और फिलहाल गिरोह के सदस्यों के साथ दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद था। साइबर निरक्षक अंजू पटेल के मुताबिक, पिछले वर्ष 21 जून को साफ्टवेयर इंजीनियर धर्मेंद्र कसेरा की शिकायत पर 24 लाख रुपयों की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ था। आरोपियो ने इंजीनियर से रोहित इंटरप्राइजेस के कर्ताधर्ता बन कर बात की। इस दौरान बताया कि उनके पास कीमती केमिकल है जो जानवरों की बीमारी, कैंसर, किडनी के रोगों की दवाइयां बनाने के काम आता है। आरोपियो ने केमिकल सप्लाई का झांसा देकर इंजीनियर से अलग-अलग बार में 24 लाख रुपये जमा करवा लिए।

साइबर सेल निरक्षक अंजू पटेल के मुताबिक, तकनीकी जांच के दौरान पता चला कि ठगी में नाइजीरियन डोंसो उर्फ डोनटस के गिरोह का हाथ है। आरोपि फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर दिल्ली के तिलक नगर थाने में भी इसी तरह की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ था। साइबर सेल ने आरोपि का कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया और शुक्रवार को रिमांड पर लिया है। फिलहाल साइबर सेल आरोपी से पूरे ही मामले को लेकर पूछताछ में ठगी में शामिल अन्य साथियों के नाम बताए है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किए जाने का दावा किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Pages