विमेंस U19 T20 क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में MP की बेटी सौम्या तिवारी छा गई। रविवार रात खेले गए इस मैच में भोपाल की सौम्या ने विनिंग पारी खेली। उधर, वह दक्षिण अफ्रीका के ग्राउंड में बैटिंग कर रही थीं और हजारों किलोमीटर दूर भोपाल में उनका परिवार खुशी से झूम रहा था। जैसे ही सौम्या ने विनिंग शॉट लगाया मां, पिता और बहन की आंखें खुशी से छलक गईं। सौम्या ने भी जीत के बाद टीम की साथियों के साथ काला चश्मा... सॉन्ग पर डांस कर जश्न मनाया।
मैच के बाद देर रात परिवार ने बेटी से वीडियो कॉल पर बात की। सौम्या ने मां से कहा कि माइंड में सिर्फ वर्ल्डकप ट्रॉफी जीतने का प्लान था... और कुछ नहीं। इंडियन टीम ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के वीडियो देखे और उनकी कमजोरी-मजबूती के बारे में जाना। फिर प्लान बनाकर ग्राउंड में उतरे। आखिर हम फाइनल जीत गए।
वर्ल्डकप में सौम्या ने 4 मैच खेले और कुल 84 रन बनाए। चारों मैचों में जिताऊ पारी खेली। फाइनल मैच में भी वह आखिरी तक डटी रहीं और 24* रन बनाए।
No comments:
Post a Comment