हाईकोर्ट वकील पहुंचा पुलिस जनसुनवाई में
इंदौर। इंदौर पुलिस द्वारा होने वाली पुलिस जनसुनवाई में हाई कोर्ट वकील को जान से मारने और ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एसीपी को जांच के आदेश देकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
दरसअल पुलिस जनसुनवाई में पारसी मोहल्ला निवासी हाईकोर्ट वकील आशीष पारिख नयन मकवाना के खिलाफ जान से मारने व ब्लेक मेलिंग की शिकायत लेकर पहुंचा। वही हाई कोर्ट वकील ने आरोप लगाया है कि नयन मकवाना ( पहलवान टेलर ) द्वारा मुझे लंबे समय से जान से मारने की धमकी दी जा रही है, और 20 लाख रुपये की मांग कर रहा है। वही पीड़ित आशीष पारिख ने बताया कि नयन मकवाना से 8 माह पूर्व एक सामरोह में परिचय हुआ था। नयन
मकवाना अवैध शराब , अवैध नशीले पदार्थ सप्लाय करने में संलिप्त है। जहां हाईकोर्ट वकील आशीष पारिख द्वारा नयन मकवाना को अवैध धंधा बैंड करने को लेकर कई बार समझाइश भी दी गई। जिससे नयन मकवाना हाईकोर्ट वकील से नाराज हो गया। जिसको लेकर नयन मकवाना द्वारा लगातार आशीष पारिख को जान से मारने और 20 लाख रुपये की मांग कर रहा है। जिसकी शिकायत हाइकोर्ट वकील आशीष पारिख द्वारा प्रति मंगलवार को होने वाली पुलिस जनसुनवाई में की गई है। जहां पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए एडिश्नल डीसीपी मनीषा पाठक सोनी द्वारा एसीपी आशीष पटेल को जांच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment