भोपाल - निगम परिषद की 21 जनवरी को होने वाली बैठक में नरेला विधानसभा में 58 करोड़ के विकास कार्यों की मंजूरी के प्रस्ताव आएंगे।एक ही विस क्षेत्र में इतनी राशि के विकास कार्यों के प्रस्ताव एजेंडे में रखने पर सियासत शुरू हो गई
है।
नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने परिषद के प्रस्ताव के आधार पर एक लिस्ट तैयार की है। पार्षद गुड्डू चौहान ने कहा है कि हम महापौर मालती राय को परिषद बैठक में नरेला की महापौर घोषित करेंगे। चौहान ने कहा कि पूरे शहर में जनता परेशान है, लेकिन निगम को केवल नरेला की चिंता है। इधर नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि वे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के दबाव में आकर नरेला विधानसभा में लाखों करोड़ों के विकास कार्य किया जा रहा है। बाक़ी विधानसभाओं की अनदेखी की जा रही है इसकी मैं घोर निंदा करती हूं। गुड्डू चौहान के इस बयान के बाद महापौर मालती राय ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम, मध्य और उत्तर में कांग्रेस विधायक हैं। इन तीनों विधानसभाओं में नरेला से ज्यादा विकास कार्य हो रहे हैं। गुड्डू चौहान को केवल अतिक्रमण कराना ही आता है।
No comments:
Post a Comment