भोपाल - मध्य प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मध्य प्रदेश में कई जगह तीव्र शीतलहर तो कई शहर शीतलहर की चपेट में हैं। ग्वालियर, राजगढ़, नौगांव तीव्र शीतलहर चल रही है। भोपाल-इंदौर में 15 जनवरी को कोल्ड डे रहा। कोल्ड डे के लिए मिनिमम टेम्परेचर 10 डिग्री होना चाहिए।
भोपाल के मौसम वैज्ञानिक ममता यादव मुताबिक, 18-19 जनवरी तक तेज ठंड रहेगी, इसके बाद फिर मौसम में बदलाव आएगा। मौसम में बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) से होता है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिम से पूर्व की ओर जाने वाला वेदर सिस्टम है। जब ये सिस्टम आता है तो मौसम को डिस्टर्ब करता है। इसमें बादल आते हैं, बारिश होती है या बर्फ गिरती है। यही मौसम बदलता है। जब सिस्टम निकल जाता है तो मौसम में नमी रहती है, जिससे फॉग और ठंड पड़ती है। उत्तर से आने वाली ठंड बढ़ा रही हैं। 18 को फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है। इससे तापमान बढ़ेगा। इसके गुजरने के
बाद टेम्परेचर में गिरावट हो सकती है।
No comments:
Post a Comment