Breaking

17 January 2023

वसूली के आरोपों में घिरे पार्षद



भोपाल -
राजधानी में अवैध अतिक्रमण गुमठी को लेकर आए दिन विवाद सामने आ रहे हैं। अब इस विवाद में बीजेपी के पार्षद भी शामिल हो गए हैं। बीजेपी के पार्षद पर आरोप है कि हर महीने उन्हें 5 हजार रुपये चाहिए नहीं तो अतिक्रमण का अमला उनकी गुमठियों को हटा दिया जाएगा। बीजेपी पार्षद की दादागिरी और वसूली को लेकर नगर निगम में शिकायत की गई। इसके बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला। शाहपुरा में सालों से हार्कर्स में गुमठी लगाने वाले लोगों ने अब महापौर मालती राय से शिकायत की है। रहवासियों की शिकायत पर महापौर ने संज्ञानलिया है और कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
शिकायत कर्ताओं का कहना है कि पिछले 10 सालों से शाहपुरा इलाके में उनके बच्चे कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले बीजेपी के किसी भी पार्षद को दिक्कत नहीं हुई लेकिन अभी मौजूदा समय में बीजेपी के पार्षद उनसे वसूली कर रहे हैं। इस मामले को लेकर महापौर से शिकायत की है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस संबंध में कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि शाहपुरा में आए दिन हॉकर्स कॉर्नर को लेकर विवाद सामने आते रहे हैं। इसके बाद भी नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की है। यह भी आरोप लगे कि रोजाना दुकानों से वसूली भी की जा रही है। नगर निगम के पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने ही हार्कर्स कार्नर को बनवाकर तैयार किया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रोजगार चलाने के लिए शाम के वक्त दुकाने लगाना शुरु कर दी थी।
 

No comments:

Post a Comment

Pages