Breaking

14 January 2023

कार-ट्रक की टक्कर में तीन जिंदा जले

हमीरपुर। हमीरपुर जिले से होकर निकालने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर i20 कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हुई थी हादसे का दिल दहला देने वाला लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रक और कार हादसे के बाद धू-धू कर जल रहे हैं।  जिसमें कार सवार 3 लोगों की जलकर मौत हुई थी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक हादसे को लेकर सीएम योगी ने संज्ञान में लेते हुए ट्वीट कर शोक जताया है, तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल पीड़ितों को राहत
देने के निर्देश दिए गए है।

हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर राकेश, जितेंद्र, शरीफ एक i20 कार में बैठकर जा रहे थे। तभी कार ट्रक से टकरा गई और कार में आग लग गई, कार में बैठे तीनों लोगों की जलकर मौके पर मौत हो गई। सीएम योगी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शोक व्यक्त किया है, और पीड़ितों को राहत देने के निर्देश दिए। स्थानीय प्रशासन ने सीएम योगी के ट्वीट के बाद मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और हादसे की गंभीरता से जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages