टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के खिरिया पुलिस चौकी क्षेत्र के हरपुरा गांव के उपभोक्ता भंडार में एक शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया। बताया गया है कि आरोपी संजू पिता जयराम यादव निवासी सूरजपुरा ने सेल्समैन संतोष राय के साथ मारपीट की। साथ ही उपभोक्ता भंडार में भी तोड़फोड़ की।
सेल्समैन ने मामले की शिकायत जिला खाद्य अधिकारी से की। जिला खाद्य अधिकारी ने आरोपी संजू यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उपभोक्ता भंडार में सेल्समैन के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक शराब के नशे में सेल्समैन के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर रहा है। घटना के बाद सेल्समैन संतोष राय ने खाद्य अधिकारी से मामले की शिकायत करते हुए बताया कि संजू यादव ने नशे की हालत में उपभोक्ता भंडार पर आकर शराब के लिए पैसे मांगे। जब पैसे देने से मना किया तो मारपीट करते हुए उपभोक्ता भंडार में रखी पीएसओ मशीन भी तोड़ दी। सेल्समैन की शिकायत पर जिला खाद्य अधिकारी ने आरोपी युवक के खिलाफ खिरिया चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment