Breaking

22 January 2023

दो सूत्रीय मांगों को लेकर बिजली कर्मी हड़ताल पर

 

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के आउटसोर्स बिजली कर्मचारी और संविदा बिजली कर्मचारी हड़ताल पर। बिजली कर्मचारियों ने अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर की हड़ताल। यह हड़ताल अनिश्चितकालीन रहेगी। इन 2 सूत्री मांगों में मुख्यतः संविदा कर्मचारियों को नियमित करना तथा आउटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय संविलियन करना। चूंकि पूर्व में भी कर्मचारी हड़ताल कर चुके हैं लेकिन भोपाल स्तर पर मुख्यमंत्री और उनके प्रमुख सचिव द्वारा कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया था कि उनकी मांगे पूरी कर दी जाएगी । किंतु 6 जनवरी से 21 जनवरी होने के बावजूद अधिकारी कर्मचारी और शासन स्तर पर कोई जू तक नहीं रेंगी । इसलिए बिजली कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे । इस अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान बिजली विभाग और जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कारखाने को मिलने वाली बिजली सुविधा भी ठप्प हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

Pages