भोपाल। ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा से कमलनाथ के सामने चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा की मेरी बेटी बालाघाट से चुनाव लडेगी, और मैं कमलनाथ के गढ़ को भेदने के लिए तैयार हूं।
मध्यप्रदेश में एक तरफ नेता पुत्रों के टिकटों को लेकर पार्टी का अलग स्टैंड है। लेकिन वही पूर्व मंत्री और पिछडावर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने पार्टी के सामने अपनी बेटी मौसम बिसेन का नाम सामने रख दिया है। उन्होंने उनकी तरफ से बेटी को बालाघाट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने ताल ठोककर कह दिया है की उनकी बेटी बालाघाट से चुनाव लडेगी। गौरीशंकर बिसेन का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे वे अधिकारियों को गाली देते हुए दिखाई दिए...उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है। और कहा की पूरे प्रकरण में नाराजगी इसलिए थी की rto सहित कई अधिकारी नहीं पहुंचे थे। जनता आक्रोश में थी...और थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर थे। मेरे कहने पर वो लोग मान गए थे। मैंने इसलिए अधिकारियों को गुस्सा किया। गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है। कि कमलनाथ कह रहे हैं... कि एस टी अधिकारी को दबा रहे हैं।जबकि मेरे वो अधिकारी अनुसूचित जनजाति से नहीं आते हैं। कमलनाथ सिर्फ आदिवासियों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment