Breaking

16 January 2023

ट्रेन में अभद्रता करने वालों की खैर नहीं

भोपाल - चलती ट्रेन में यदि कोई आपकी सीट पर बैठकर अभद्रता कर रहा है, किसी महिला के साथ गलत तरीके से बातचीत कर रहा है या कोई रिजर्वेशन कंपार्टमेंट में शराब पी रहा है तो मजह एक मिस कॉल से आपको मदद मिल जाएगी। एमपी के रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं को किया अपडेट किया है। जीआरपी एमपी हेल्प एप डाउनलोड कर यात्री सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं और एफआइआर भी दर्ज करवा सकते हैं।
सफर के दौरान यात्री की शिकायत पर एक्शन लेने के लिए जीआरपी ने कंट्रोल रूम भी बनाया है। इसके जरिए 24 घंटे यात्री की शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। जीआरपी हेल्पलाइन कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री सेन शुक्ला का कहना है कि एप के माध्यम ट्रेन में भी आपको कोई संदिग्ध वस्तु नजर आ रही है या कोई हथियार लेकर आतंक मचाने का प्रयास कर रहा है तो इसकी जानकारी देने के लिए एक स्पेशल बटन दिया गया है। इस बटन के माध्यम से सूचना देने पर कुछ भी समझाने है या समझने की आवश्यकता नहीं है. यह बटन इसी घटना के लिए बना हुआ है। एप के लिए कंट्रोल रूम
तैयार किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Pages