Breaking

28 January 2023

खेल मशाल का भव्य स्वागत

 चंदेरी। खेलो इंडिया के तहत मध्यप्रदेश में हो रहे 27 खेलों की मशाल रैली दतिया से चंदेरी के रास्ते अशोकनगर के लिए रवाना की गई। बाहर से आए खिलाड़ियों के स्वागत के बाद नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुराना बस स्टैंड स्थित चौराहे पर पहुंची। रैली का स्वागत अनुविभागीय अधिकारी निधि सिंह व एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया द्वारा किया गया। वही 35 बटालियन शिवपुरी के तत्वधान में स्थापित ट्रूप नंबर 105 के एनसीसी कैडेट्स इस मशाल रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुए और मशाल जुलूस के अगले मुकाम अशोकनगर की ओर रवाना किया। इसी दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारी एनसीसी कैडेट्स एवं सपोर्ट से जुड़े हुए बच्चे इस मसाल को लेकर दौड़े और खेल एवं खिलाड़ियों का प्रोत्साहित करते हुए खेलो इंडिया कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

No comments:

Post a Comment

Pages