जावरा। कालूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम चिकलाना में देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव का जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस जैसे ही मसजिद के पास पहुंचा, वहां मौजूद कुछ युवकों ने डीजे बंद करवाने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। उपसरपंच के साथ मारपीट की। इससे आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कालूखेड़ा थाने का घेराव कर दिया, ओर जमकर नारेबाजी की जिसमे पुलिस हाय-हाय के नारे लगाए। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए। फिर आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद उठे।
हंगामा बढ़ने पर कालूखेड़ा, जावरा आईए, रिंगनोद व अन्य थानों के टीआई व पुलिस बल भी चिकलाना पहुंचा और एहतियातन गांव में बल तैनात कर दिया। इधर ग्रामीणों ने कालूखेड़ा थाने पहुंचकर नारेबाजी की। एसडीओपी रवींद्र बिलवाल, पिपलौदा तहसीलदार अश्विनी गोहिया ने समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने। फिर एसडीएम हिमांशु प्रजापति व रतलाम से एएसपी सुनील पाटीदार भी पहुंचे। इन्होंने समझाइश देने के साथ ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वही 4 लोगो को गिरफ्तार करके निम्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया ।
28 January 2023

Home
जुलूस में डीजे बजाने को लेकर विवाद, दो गुट भिड़े
जुलूस में डीजे बजाने को लेकर विवाद, दो गुट भिड़े
Tags
# मध्यप्रदेश
Share This

About MP24X7
मध्यप्रदेश
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
मध्यप्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment