Breaking

25 January 2023

बालक छात्रावास में जिम्मेदारों की अनदेखी

घट्टिया- आदिम जाति कल्याण विभाग के शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास घट्टिया में मंगलवार को बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जिसमें करीब 100 से भी अधिक विद्यार्थियों के बीच कोई जिम्मेदार कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिला। सैकड़ों विद्यार्थियों के छात्रावास में रहने के बावजूद भी विद्यार्थियों को किसी प्रकार की शासन के योजनाओं की सुविधा नहीं मिल रही है। जिससे विद्या


र्थी छात्रावास में काफी मजबूर होते हुए नजर आ रहे हैं। विद्यार्थियों को सही समय सीमा के अंतर्गत भोजन भी नहीं मिल रहा है, साथ ही विद्यार्थी गंभीर समस्याओं का सामना छात्रावास में रहकर कर रहे हैं, विद्यार्थियों के अनुसार बताया कि मंगलवार को मात्र 100 ग्राम तेल में करीब 100 से अधिक विद्यार्थियों को भोजन बनाकर खिलाया है। छात्रावास से मिल रही शिकायतों के बावजूद मंगलवार को ही रात्री 8 बजे करीब जनपद पंचायत घट्टिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वरसिंह कराड़ा, सरपंच यशवंत मालवीय, हिंदूलाल मालवीय, पत्रकार दिपांशु जैन, समाजसेवी संदीप भभूतिया, ग्राम पंचायत घट्टिया के सहा.सचिव मनोज मकवाना आदि के औचक निरीक्षण में छात्रावास के विद्यार्थियों की कई समस्याएं सामने नजर आई। समस्याओं को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पंचनामा भी बनाया। जनप्रतिनिधियों के औचक निरीक्षण में मौके पर जिम्मेदार छात्रावास अधीक्षक, चौकीदार सहित अन्य कोई कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। साथ ही जनप्रतिनिधियों के बीच बच्चों की गंभीर समस्याओं के कारण उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं मिला‌। जिसका खामियाजा छात्रावास के विद्यार्थियों को कच्ची रोटीयां, सड़ी सब्जियां आदि खाकर भूगतने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। विद्यार्थियों ने कहा कि मनोरंजन के लिए कोई खेलकूद की सामग्री भी नहीं है, वहीं एलईडी टीवी मिली थी, वह भी छात्रावास से गायब हो गई है। साथ ही पहली से 8वीं के विद्यार्थियों को एक वर्ष से और 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को गत तीन वर्षों से शिक्षावृत्ति और छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है। जिससे विद्यार्थी काफी परेशान होते नजर आए। विद्यार्थियों के शिक्षावृत्ति और छात्रवृत्ति की राशि में छात्रावास के पूर्व अधिक्षक प्रेमसिंह बेरावत की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जिसमें विद्यार्थियों को तीन वर्षों से नहीं दी है। इस संबंध में प्रेमसिंह बेरावत से भी दुरभाष पर चर्चा की लेकिन उन्होंने शराब के नशे में बात करते हुए फोन काट दिया।


No comments:

Post a Comment

Pages