Breaking

14 January 2023

बैरसिया के वाटर फिल्टर प्लांट पर ढाई लाख की चोरी

भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां पर नगर पालिका की वाटर फिल्टर प्लांट का काम देख रही कंपनी का इंजीनियर फिल्टर प्लांट से एक ट्रक भरकर स्क्रैप चुरा कर ले जाते पकड़ाया है।
दरअसल नीलगिरी बिल्डर्स कंपनी को बैरसिया नगर पालिका के वाटर फिल्टर प्लांट की स्थापना और मेंटेनेंस का काम मिला था, जैसे ही कंपनी का कॉन्ट्रक्ट खत्म हुआ वैसे ही कंपनी का इंजीनियर शशीकांत पवार प्लांट से एक ट्रक भरकर स्क्रैप चुराकर ले जाने लगा। जैसे ही यह खबर नगरपालिका के सीएमओ को लगी उन्होंने तुंरन्त पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने नगर पालिका सीएमओ जाहिद अली की शिकायत पर कंपनी के इंजीनियर शशीकांत पवार पर चोरी का मामला दर्ज कर स्क्रैप से भरे ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चोरी कर ले जा रहे स्क्रैप की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है । इंजीनियर शशीकांत पवार द्वारा स्क्रैप चोरी कर ले जाने मामले से नगर के लोगो मे रोष व्यापत हैं, समाजसेवी नरेंद्र शर्मा का कहना है कि इनको 8 साल पहले भी विजिलेंस ने पकड़ा था मगर इनको किसने यहां पर रखवाया है,आज ढाई लाख रुपए का स्क्रैप चोरी कर ले जाते पकड़ाए हैं पता नहीं इससे पहले भी क्या क्या चोरी कर चुके होंगे। इनकी एक कमेटी गठित कर जांच होना चाहिए और जांच में जो अधिकारी दोषी हो और यह भी हो तो इन पर कार्रवाई होना चाहिए। इस मामले में बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी का कहना है कि नगर पालिका सीएमओ जाहिद अली ने शिकायत की थी कि नगरपालिका के वाटर फिल्टर प्लांट से एक ट्रक भरकर स्क्रैप चोरी कर ले जाया जा रहा है, सीएमओ की शिकायत पर हमने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और शशीकांत पवार पर मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि शशीकांत पवार इससे पहले बैरसिया नगर पालिका में संविदा पर उपयंत्री था लोकायुक्त ने इसको रिश्वत लेते ट्रैप किया था जिसके बाद से इसको नगर पालिका से हटा दिया गया था। वहीं नगरपालिका से हटाए जाने के बाद यह नीलगिरी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए काम कर रहा था और यह कंपनी बैरसिया नगरपालिका के फिल्टर प्लांट की स्थापना और उसके मेंटेनेंस का काम कर रही थी।


No comments:

Post a Comment

Pages