Breaking

21 January 2023

मालगाड़ी से टकराया मवेशी, तीन डिब्बे पटरी से उतरे

 

दमोह। दमोह रेलवे स्टेशन के समीप पथरिया फाटक पर आज सुबह एक बड़ा हादसा घटित होने से टल गया। दमोह रेल्वे स्टेशन से सागर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी से कोई मवेशी आकर टकरा गया जिससे मालगाड़ी के चार पहियों का एक पूरा सेट अचानक मालगाड़ी के एक डिब्बे के नीचे से निकलकर दूसरे रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया। करीब तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। इस हादसे में कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन रेल यातायात बंद हो गया।

गनीमत यह रही की ट्रेक पर रेल विभाग का कोई भी कर्मचारी दूसरे रेलवे ट्रैक पर काम नहीं कर रहा था, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटना सुबह 8 बजे कि है जब अचानक ही मालगाड़ी के चार पहिए गाड़ी से निकलकर दूसरे ट्रैक पर पहुंच गए। इस हादसे में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। रेल विभाग के अधिकारियों को खबर मिली तो सभी मौके पर पहुंचे हैं और अब मालगाड़ी के उस डिब्बे को पहिए लगाकर ट्रैक पर लाने का काम चल रहा है। हादसे के बाद सभी यात्री ट्रेनों को भी रोक दिया गया है। फिलहाल रेलवे ट्रैफिक पूरी तरह बंद है। अधिकारी कह रहे हैं कि यातायात शुरू होने में करीब 2 घंटे लगेंगे, लेकिन इसकी अभी संभावना नहीं दिख रही।
सहायक स्टेशन मास्टर जीडी अग्रवाल ने बताया कि सुबह अचानक मालगाड़ी का डिब्बा ट्रैक से उतर गया और पहिए निकल गए, जिन्हें जेसीबी की मदद से वापस लगाया जा रहा है। फिलहाल रेलवे ट्रैफिक बंद है। कुछ ही घंटों में सब ठीक हो जाएगा। मालगाड़ी के ट्रैक पर एक मवेशी मृत पड़ा है, जिसे लेकर यह माना जा रहा था कि मवेशी की टक्कर के कारण डिब्बे उतरे हैं, लेकिन सहायक स्टेशन मास्टर अग्रवाल का कहना है कि मवेशी के टकराने से ऐसा नहीं हुआ है। अचानक डिब्बे पटरी से बाहर निकले हैं, जिससे हादसा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Pages