Breaking

21 January 2023

पात्रता रखने वालों को आवास ही नहीं मिले


 भोपाल - भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास आवंटित किए जाने का मुद्दा उठा। कांग्रेस पार्षद ने यह मुद्दा उठाया। उनके साथ बीजेपी पार्षद भी आगे आए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान ही मकानों का अलार्टमेंट कर दिया गया। पात्रता रखने वालों को आवास ही नहीं मिले।

मामले में निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि कहीं आवास योजना की आड़ में कहीं कोई माफिया तो सक्रिय नहीं है। महापौर मालती राय ने कहा कि पहले से जांच करवाई जा रही है। दोपहर पौने 2 बजे तक प्रश्नकाल चला। इसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया, जो पौने 3 बजे शुरू हुआ और एजेंडे पर चर्चा की गई, लेकिन हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेसी पार्षदों ने सिर्फ नरेला विधानसभा में काम कराए जाने पर नाराजगी जताई और अध्यक्ष की कुर्सी के आगे दूसरी बार पहुंच गए। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नेता प्रतिपक्ष को बैठने और महापौर को संबोधन जारी रखने की बात कहीं। महापौर ने विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के एजेंडे को आगे बढ़ाने की बात कहीं। इस पर नेता प्रतिपक्ष जकी, पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्‌डू चौहान, समर हुजूर ने पूछा कि अभी एजेंडा तो हट जाएगा, लेकिन क्या आगे फिर से बैठक में इसे लाया जाएगा? बीजेपी के पार्षद रवींद्र यति ने भी अपना पक्ष रखा। मीटिंग में अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब को हटाने के मुद्दे पर विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस पार्षद मो. सरवर भी इसी मुद्दे पर बोले। करीब 20 मिनट तक इस मुद्दे पर चर्चा होती रही तो पार्षद पप्पू विलास ने इतने देर बहस को ठीक नहीं बताते हुए विषय को खत्म करने का सुझाव दिया। बीजेपी पार्षद देवेंद्र भार्गव ने भी विषय को खत्म किए जाने की बात कहीं।

No comments:

Post a Comment

Pages