Breaking

03 January 2023

अंजलि से रेप की नहीं हुई पुष्टि, दोस्त बोलीं- डर की वजह से मैंने किसी को कुछ नहीं बताया

 


नई दिल्ली : दिल्ली को दहला देने वाले कांड में नया खुलासा हुआ है। सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि इस मामले को लेकर एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं इस पूरी घटना को लेकर अंजलि की दोस्त के बयान दर्ज किए जा चुके है। साथ ही पुलिस के हाथ दो नए सीसीटीवी भी लगे है। देशभर में फैले रोष के बीच दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने गृह सचिव से मुलाकात कर मामले को लेकर चर्चा भी की है। वहीं अंजलि के परिजनों के शव लेने से इनकार करने के बीच अब ये खबर सामने निकलकर आ रही है कि आज ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अंजलि की दोस्त के बयान दर्ज

वहीं मामले को लेकर अंजलि की दोस्त के बयान भी दर्ज कर लिए गए है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अंजलि की दोस्त ने पुलिस को बताया कि, कार की टक्कर के बाद मैं डर गई थी। इसलिए किसी से कुछ नहीं कहा। अंजलि कार की ओर गिरी थी, जबकि मैं कार से दूर गिरी थी। साथ ही उसने कार सवारों पर आरोप लगाया है। उसने कहा कि हादसे में कार सवारों की गलती थी।


No comments:

Post a Comment

Pages