भोपाल - मध्य प्रदेश के सभी सरकारी अस्पताल में मरीजों के इलाज में समस्या पैदा हो गई है। इसके पीछे की वजह है कि सरकारी अस्पतालों में पदस्थ लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर चले गए हैं। राजधानी के जेपी अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में मरीजों के इलाज में जांच संबंधी विषयों में समस्या आ रही है।
लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने प्रदेश भर में हड़ताल कर दी है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन भी सौंपा है। लैब टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र गोस्वामी का कहना है कि भोपाल में सुबह सेंपलिंग हो गई थी। अब कल से कोई भी जांच नहीं की जाएगी। 13 सूत्रीय मांगों को लेकर लैब टेक्नीशियन संघ हड़ताल कर रहा है। जिसमें ग्रेड पे बढ़ाए जाने के साथ-साथ लैब टेक्नीशियन ऑफिसर और अन्य पदों के पदनाम को बदलने के लिए सरकार से गुहार लगाई है। हड़ताल के जरिए लैब टेक्नीशियन चाहते हैं कि 13 सूत्री मांगों पर सरकार फैसला करें। इधर, लैब टेक्नीशियन के हड़ताल पर जाने के बाद सरकारी अस्पतालों में जांच की सुविधा बंद हो गई है। यह समस्या ना सिर्फ भोपाल की है, बल्कि पूरे प्रदेश में बन चुकी है। यदि 24 घंटे के अंदर सरकार ने लैब टेक्नीशियन की हड़ताल निरस्त नहीं कराई तो अस्पतालों में मरीजों की जांच प्रभावित हो सकती है।
13 January 2023

Home
लैब टेक्नीशियन की हड़ताल, मरीज परेशान
लैब टेक्नीशियन की हड़ताल, मरीज परेशान
Tags
# हमारा भोपाल
Share This

About MP24X7
हमारा भोपाल
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
हमारा भोपाल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment