न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे गिल ने 149 गेंदों पर 208 रन ठोक दिये। गिल 48वें ओवर के बाद 182 रन बनाकर नाबाद रहे। 49वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर गिल ने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया। इस पारी के दौरान गिल ने 19 चौके और 9 छक्के लगाए। मैच में गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और तोड़े। हम आपको उनके बारे में बताते हैं।
शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन भारत के लिए वनडे में 200 रनों की पारी खेल चुके हैं।शुभमन गिल ने इस पारी के दौरान महान सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 186 रन बनाए थे। अब गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
No comments:
Post a Comment