Breaking

09 January 2023

पीएम के कार्यक्रम में प्रवेश पर रोक से भड़के अप्रवासी भारतीय

 

इंदौर। इंदौर में तीन दिनी प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत रविवार को हो चुकी है। सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। आज सोमवार को प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर पहुंच रहे है, लेकिन पीएम मोदी के पहुंचने से पहले इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन हॉल से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल प्रवासी भारतीयों की बढ़ती भीड़ को देख आयोजकों ने प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इस बात से नाराज एनआरआई ने हंगामा किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ती भीड़ को देख प्रवासी भारतीयों से कहा गया है कि वह सम्मेलन स्थल पर न जाकर पीएम मोदी का कार्यक्रम हॉल में बैठकर मेगा स्क्रीन पर ही देखें। इस बात से नाराज एनआरआई भड़क गए और उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि कि इतने पैसे खर्च कर आए हैं और टीवी पर कार्यक्रम देखने को कहा जा रहा है। बता दें सम्मेलन में भाग लेने 80 देशों से 3000 से अधिक मेहमान इंदौर पहुंचे हैं। आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन हॉल में क्षमता से अधिक विदेशी मेहमानों के पहुंचने से आयोजकों को प्रवेश रोकना पड़ा।

No comments:

Post a Comment

Pages