भोपाल -डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अनोखा कदम उठाया है। डॉक्टरों ने मांगों को पूरा नहीं किए जाने के बाद मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को यज्ञ कर आहुति दे दी। इंजेक्शन, दवाई, स्टेथस स्कोप सहित कई अन्य उपकरणों को यज्ञ में डाल दिया। इधर, कल से हड़ताल पर जाने का फैसला भी किया गया है।
दरअसल मध्यप्रदेश के सरकारी चिकित्सक डॉक्टर सरकार से मांगों को लेकर पिछले
कई सालों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन अब तक लोगों की सुनवाई नहीं हुई है। बीते दिन भी राजधानी की हमीदिया अस्पताल व अन्य जिलों के जिला अस्पतालों में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। पहले दिन प्रदर्शन करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध किया।महासंघ के प्रमुख संयोजक डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि अगर हमारी मांगें नहीं मांनी गईं, तो प्रदेश के करीब 10 हजार डॉक्टर्स शुक्रवार से हड़ताल पर चले जाएंगे। 2 घंटे तक हमीदिया अस्पताल में इलाज प्रभावित रहा लेकिन इमरजेंसी सर्विस में डॉक्टरों ने ड्यूटी की है। महासंघ डीएसीपी लागू करने, पुरानी पेंशन बहाली और मेडिकल वर्क में अधिकारियों की दखलंदाजी बंद करने की मांग कर रहा है। वही जूड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित तांडिया ने बताया कि शिक्षक डॉ संघ के साथ जूड़ा ने भी समर्थन किया है। शिक्षक संघ की जो मांगे हैं वह उचित है। इसलिए जूड़ा भी उसके साथ जुड़ गई है।
No comments:
Post a Comment