Breaking

16 February 2023

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष पाने पहुंचे लाखों भक्त, मची भगदड़ में कई घायल

भोपाल। महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी शनिवार को मनाया जाएगा। इससे पहले सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण और रुद्राक्ष महोत्सव का धार्मिक अनुष्ठान की गुरुवार से शुरुआत हो गई है। रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचे हैं। महोत्सव के पहले ही दिन रुद्राक्ष पाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारे देखी जा रही है। भीड़ को काबू करने के लिए बांस की बल्लियों से कैरिकेट्स भी बनाए गए हैं। लेकिन अब यहां से बड़ी खबर सामने आ रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक कुबेरेश्वर धाम के रुद्राक्ष महोत्सव में भगदड़ मच गई है। भगदड़ में कई महिलाएं और बुजुर्ग घायल हुए हैं। वहीं ज्यादातर लोग अपनी जान बचाने लाइन छोड़कर बाहर आ गए हैं। यह घटना बुधवार शाम की है। बताया जा रहा है कि शाम 5:00 बजे तक प्राथमिक उपचार केंद्र में 2 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे, जिन्हें घबराहट उल्टी और चोट लगने की समस्या थी। बता दे रुद्राक्ष महोत्सव 16 फरवरी से शुरू होना है, लेकिन महोत्सव के 1 दिन पहले ही लाखों की तादाद में लोगों के
जुटने से प्रशासन की सांसें फूल गई।

No comments:

Post a Comment

Pages