Breaking

21 February 2023

स्कूल बस पलटने से दो छात्र गंभीर, एक महिला घायल


 ग्वालियर।
ग्वालियर में  मंगलवार की दोपहर बच्चों को घर छोड़ने जा रही  पल्‍स वेली स्कूल की बस मांडरे वाली माता मंदिर के पास पलट गई। बस पलटने से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है। जबकि एक महिला भी घायल हुई है बस में करीब 38 बच्चे थे। बस पलटा देख आसपास के लोग बस में से बच्चों को बचाने में लग गए। बताया जाता है कि बस नर्सिंग छात्राओं को बचाने के चक्कर में पलटी है।

 बस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि  सिथोली स्थित पल्र्स वेली स्कूल की 1 बजकर 10 मिनट पर छुट्टी हुई। स्कूल से बस क्रमांक एमपी 09 एफए 7221 करीब 38 बच्चों को लेकर निकली। बस कैंसर हास्पीटर होते हुए मांडरे की माता के पास ढलान से उतर रही थी। तभी सामने से नर्सिंग छात्राओं का समूह निकल रहा था। इसी दौरान कुछ नर्सिंग छात्राएं बस के आगे से अचानक निकली।  नर्सिंग छात्राओं को बचाने के लिए ड्रायवर ने बस को साइड में लिया। लेकिन सड़क के किनारे पत्थर व मिट्टी की एक दीवार थी। जिस पर बस चढ़ गई और पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार दो बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को तुरंत ही पास में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पलटने के बाद बस में कई बच्चे फंसे हुए थे तब आसपास के लोगों ने दौड़कर बच्चों को बचाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने ही सभी बच्चों को बस से निकाल लिया। दुर्घटना में बाल-बाल बचे बस में सवार  स्कूली छात्र आर्यन जैन ने बताया कि बस ढलान पर थी और सामने से आ रही युवती को बचाने के चक्कर में बस पलटी है ।बस में 30 से 40 बच्चे सवार थे । स्कूल और अभिभावकों को फोन पर सूचना दे दी है. घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी मौके पर पहुंचे और बचाओ अभियान में मदद भी की।


No comments:

Post a Comment

Pages