भोपाल। क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से नशीला पदार्थ और नगदी और वाहन बरामद किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्राइम ब्रांच पुलिस भोपाल को विश्वसनीय मुखविर से सूचना मिली थी कि दो लडके अलकापुरी तिराहा स्थित खाली मैदान के पास सफेद रंग की बलैनो कार मे बैठे है ।जिनके पास एम डी पाउडर व चरस रखी है जिसे बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है। जिन्हें पकडा गया तो उनके पास भारी मात्रा में एम डी पाउडर व चरस मिल सकता है।
अलकापुरी तिराहा स्थित मैदान के पास पहुँचा सामने एक सफेद रंग की बलैनो कार में दो लडके बैठे दिखे । जिन्हे हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा में ले लिया। ड्रायवर सीट पर बैठे लडके ने अपना नाम आकाश शुक्ला पिता यंत्र प्रकाश शुक्ला उम्र 22 साल निवासी प्लैट नंबर एस/1 अर्चना बालाजी टाँवर पटेल नगर पिपलानी भोपाल व ड्रायवर सीट के बगल में बैठे लडके ने अपना नाम शोयेब बेलिम पिता सलीम बेलिम उम्र 27 साल निवासी एमआईजी 3 हर्षवर्धन नगर साउथ टी टी नगर भोपाल का होना बताया । संदेही की जमातलाशी लेने पर संदेही आकाश के पेन्ट की दाहिनी जेब मे एक पारदर्शी जिपर वाली पन्नी तथा एक काले रंग की पन्नी मिली सफेद जिपर वाली पन्नी को चैक करने पर पन्नी के अंदर सफेद क्रिस्टलनुमा पदार्थ मिला तथा काले रंग की पन्नी को चैक करने पर काले रंग का नमी एवं गंधयुक्त पदार्थ मिला। दूसरे आरोपी शोयेब बेलिम पेन्ट की बाँयी जेब में एक पारदर्शी जिपर वाली पन्नी मिली जिसे खोलकर चैक करने पर उसके अंदर सफेद क्रिस्टलनुमा पदार्थ मिला जो संदेही शोयेब द्वारा स्वंय का होना बताया । दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 8/22, 8/20 एडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
No comments:
Post a Comment