Breaking

22 February 2023

लाड़ली बहना योजना ने उड़ाई कांग्रेस की नींद, काट खोजने में जुटी पार्टी

 ग्वालियर। ग्वालियर लाडली लक्ष्मी योजना कन्या विवाह योजना गांव की बेटी सहित बच्चियों एवं महिलाओं पर केंद्र योजनाओं के बाद मध्यप्रदेश में अब लाडली बहना योजना की चर्चा में कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है।

इस पर तंज कसते हुए कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा सरकार डरी हुई है। अभी तो भाजपा ना जाने कितनी योजना निकालेगी अब जनता का विश्वास भाजपा से उठ चुका है जनता इनके लालच में आने वाली नहीं। अब जनता 2023 में भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी। वही इस पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने भी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरी मांग का ही क्रियांवयन भाजपा आज कर रही है। यह मेरी जीत है । शर्मा ने कहा कि, उस समय भाजपा नेताओं ने मुझ पर हंसी उड़ाई थी आज जहां मेरी जीत हुई है भाजपा सरकार में महंगाई के अलावा कोई और तीसरा काम नहीं कर रही गरीबों के बिजली काटी जा रही है।
वहीं भाजपा नेताओं ने भी इस योजना को मुख्यमंत्री के समक्ष अच्छा माना है और ऐसी योजनाएं लगातार प्रदेश में होनी चाहिए जिससे गरीब जनता को कुछ राहत मिल सके। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पूरी राजनीति के केंद्र में हमेशा महिला और बच्चियां रही हैं। गरीब तबके में महिलाओं के प्रसव और बच्ची पैदा होने पर लाड़ली लक्ष्मी का लाभ देने से लेकर अंतिम संस्कार तक के लिए सरकार ने कोई न कोई योजना बनाई हुई है। इनकी लोकप्रियता ने ही शिवराज को "मामा" के रूप में ख्याति दिलाई है।


No comments:

Post a Comment

Pages