Breaking

28 February 2023

अपराधों को लेकर बीजेपी और विपक्ष आमने-सामने

 

 

लखनऊ। अपराध, अपराधी और भ्रष्टाचार पर योगी सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस जी है। यही वजह भी की योगी पार्ट वन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर जिस तरह से चला उसकी गूंज यूपी ही नही पूरे देश मे सुनाई दी है। योगी पार्ट - टू में भी जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार अड़िग है।

हाल फिलहाल यूपी के उन्नाव, कानपुर और प्रयागराज में जो घटनाएं हुई है उससे विपक्ष को सरकार को घेरने का एक मुद्दा मिल गया। हालांकि हर घटनाओं के बाद त्वरित कार्रवाई भी हुई है। प्रयागराज की बात करें तो गवाह उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की ताबड़तोड़ गोली और बम मारकर हत्या करने की घटना में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी विपक्ष सरकार को आड़े हाथों ले रहा है। विपक्ष के आरोपो का एक बार फिर सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने करारा जवाब दिया है। सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेने से पहले मीडिया से बातचीत में ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा गवाह उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की हत्या के मामले में कानून के तरीके से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मामले में एक आरोपी सदाकत खान की फोटो सपा मुखिया के साथ वायरल होने के मामले में ब्रजेश पाठक ने सपा की घरेबन्दी करते हुए कहा कि सपा अपराध और अपराधियों की नर्सरी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि यूपी की कानून व्यावस्था के साथ जो खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

प्रयागराज की घटना को लेकर विपक्ष खास तौर पर सपा अभी भी सरकार पर हमलावर है। सपा नेता शिवपाल यादव का कहना है कि मामले में और भी आरोपी है उनका क्या हुआ साथ ही उन्होंने यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त बताई है।
प्रयागराज की घटना में एक आरोपी अरबाज को पुलिस द्वारा इनकाउंटर में मार गिराए जाने के बाद भी पुलिसिया कार्रवाई पर तमाम तरह के सवाल भी उठ रहे है और इन्ही सवालों को लेकर सरकार को सदन में विपक्ष घेरने की भी कोशिश कर रहा है। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का कहना है कि अपराध के खिलाफ सभी को एकजुट होना चाहिए ताकि अपराध और अपराधियों का खात्मा हो सके।

No comments:

Post a Comment

Pages