Breaking

28 February 2023

बिना सहकार नहीं उद्धार हमारी संस्कृति, मिलकर पार्टी को मजबूत करें : विष्णुदत्त शर्मा


भोपाल।
मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पार्टी संगठन की बड़ी ताकत हैं। राजनीति और सहकारिता एक-दूसरे के पूरक हैं। गुजरात में पार्टी के सफल एवं सक्षम बनने में सहकारिता की अहम भूमिका रही है। सहकारिता लोगों को ईमानदारी के साथ वित्तीय रूप से सक्षम बनाने का आधार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सहकारिता के क्षेत्र में चल रही गरीब कल्याण के अनेकों योजनाओं को जनता तक पहुंचाकर उन्हें पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी सहकारिता प्रकोष्ठ की है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को सहकारिता प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

  प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि ‘बिना सहकार-नहीं उद्धार’ की भाव हमारी संस्कृति एवं परंपराओं में शामिल है। सहकारिता के क्षेत्र में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकताओं को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। देश में तकनीक का सर्वाधिक उपयोग करने वाला कोई संगठन है तो वह मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी है। तकनीक का उपयोग करके कार्यकर्ता पार्टी के विस्तार में अपना उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की दिशा और दशा बदली है वहीं केंद्रीय सहकारिता एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में सहकारिता के क्षेत्र में अनेक कार्य प्रांरभ हुए है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि हम 1 रूपए भेजते हैं तो 85 पैसे भष्टाचार में चला जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जन-धन खाता खोलकर भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया। आज हमें गर्व है कि हितग्राही के खाते में सीधे राशि ऑनलाइन पहुंच रही है। 

आने वाले चुनावों में प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता कार्ययोजना बनाकर जुटें : हितानंद

प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता का कार्यक्षेत्र विस्तृत है। सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्यकर्ता सरकारों की गरीब कल्याण की योजनाओं को जनता तक पहुंचाकर उन्हें अपनी विचारधारा से जोड़ें। उन्होंने कहा कि बूथ को मजबूत करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। गत वर्ष की तरह इस वर्ष फिर से बूथ विस्तारक योजना अभियान शुरू की ज रही है। शक्ति केंद्र की बैठकें 13 और 14 मार्च को होगी और 14 मार्च से मूल अभियान शुरू हो जाएगा। यह 10 दिवसीय अभियान होगा। प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण के कार्य में लगें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 एवं लोकसभा चुनाव 2024 के विजय के लिए सोसाईटी के माध्यम से सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता कार्ययोजना बनाकर कार्य में जुट जाएं।  

प्रदेश सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में किए विभिन्न नवाचार : डॉ. भदौरिया

प्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सहकारिता विभाग ने सहकारिता के क्षेत्र में कई नवाचार किये है। सुशासन की दृष्टि से प्रदेश में अनलाइन पंजीयन हो रहे है। पेक्स सोसाइटियो का कम्यूटराईज करके मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बना है। प्रदेश में सहकारिता के विकास एवं संवर्धन हेतु सतत् प्रयास किये गये है। सहकारिता विभाग विभिन्न प्रकार की सहकारी संस्थाओं को संरक्षण एवं आर्थिक तथा तकनीकी सुविधा सुलभ कराता है। प्रदेश में विशेष रूप से सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछडे़ और शोषित कमजोर वर्गों के सर्वांगीण विकास के हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से सरकार की योजनाएं नीचे तक पहुंचाने में कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।


No comments:

Post a Comment

Pages