Breaking

23 February 2023

राजधानी के नए बजट की तैयारियां तेज


 भोपाल - राजधानी में नगर सरकार नए बजट की तैयारियां शुरू कर दी है। शहर के लोगों के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी करने का दावा किया जा रहा है। नगर सरकार के दावों को लेकर नगर परिषद की नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाए हैं।

नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी का कहना है कि तीन बार परिषद की बैठक हो चुकी है। महापौर को कांग्रेस के पार्षदों ने जनहित से जुड़े हुए कार्यों को लेकर सुझाव दिए थे। बल्क कनेक्शन से लेकर कई अन्य सुविधाओं को लेकर पत्र में लिखा था लेकिन इसके बाद भी महापौर ने सुनवाई नहीं की है। आने वाले बजट में आखिर जनता के लिए क्या खास रहेगा, यह बड़ा सवाल है। फिलहाल जो वादे नगर सरकार ने किए थे। उनको पूरा करने की जरूरत है। जिससे राजधानी के लोगों को राहत मिल सके। इधर नगर निगम परिषद के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का कहना है बजट में सभी वर्गों का ध्यान दिया जाएगा शहर के सौंदर्यीकरण से लेकर जनता को टैक्स में भी राहत देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
 

No comments:

Post a Comment

Pages