Breaking

23 February 2023

मौसम में बदलाव, मरीजों की संख्या में इजाफा


 भोपाल। राजधानी भोपाल में कई दिनों से मौसम में बदलाव हो रहा है। बदलते मौसमकी वजह से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। शहर के जिला अस्पताल जेपी में खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जिले के सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पताल में भी मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि दिन में तेज धूप, शाम में सिहरन और रात में ठंड के चलते तापमान में तेजी से आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह से ऐसी स्थिति बन रही। जिसके चलते सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज बढ़े हैं। अस्पताल के ओपीडी कक्ष में पिछले एक सप्ताह में मरीजों की संख्या में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है। ओपीडी में सबसे अधिक सर्दी और जुखाम के मरीज आ रहे हैं। इनमें सर्दी और जुखाम के मरीजों की संख्या है। उन्होंने इलाज के साथ सावधानी बरतने और रोग प्रतिरोधक क्षमता के बनाए रखने की सलाह दी है। जेपी अस्पताल के अलावा राजधानी के अंदर अस्पताल में भी वायरल फीवर की मामले अधिक सामने आ रहे हैं यह सिलसिला मार्च तक बना रहेगा। लोगों को वायरल फीवर से सावधान रहने की सबसे ज्यादा जरूरत है।

No comments:

Post a Comment

Pages