भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में एक कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट का क्राइम ब्रांच ने खुलासा कर दिया है...क्राइम ब्रांच ने लूट में शामिल आधा दर्जन बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 लाख का माल ओर खरीदी गई 4 मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
लूट के माल पर आरोपियो ने जमकर मौज-मस्ती की...लूट की खुशी में आयटम गर्ल्स के साथ मिलकर खूब झूमे, थिरके ओर लूट के पैसों से ही हुक्का बार में लूट का सरगना का बर्थ डे भी मनाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शेलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों का रहन सहन ही बदल गया था। इस पैसों से नई मोटरसाइकिल नए नए कपड़े भी ले लिए थे। और अय्याशी में खूब पैसा लुटा रहे थे।आरोपी जावेद पर पूर्व में थाना निशातपुरा में मारपीट के अपराध दर्ज है।
No comments:
Post a Comment