ग्वालियर। ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इलाके मैं एक नकली बीड़ी के गोदाम पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर यहां से स्पेशल सेल की नकड़ी बीड़ी बरामद की है। जिसके बाद पुलिस ने गोदाम संचालक और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ धोखाधड़ी कॉपीराइट एक्ट और ट्रेडमार्क एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
सीएसपी संदीप मालवीय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर की जबलपुर की मोहनलाल हरगोविंददास कंपनी द्वारा आवेदन दिया गया था कि ग्वालियर में उनकी कंपनी की बीड़ी का नकली माल तैयार हो रहा है। इस आधार पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में छापामार कार्रवाई कर यहां अफरोज खान के मकान से नकली बीड़ी बरामद की है। जिस गोदाम में बीड़ी मिली है उसके संचालक अफरोज खान और उसके एक अन्य साथी मुकेश शाक्य पर पुलिस ने धोखाधड़ी कॉपीराइट एक्ट और ट्रेडमार्क एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी है। आरोपियों द्वारा स्पेशल शेर के नाम से यहां नकली बीड़ी तैयार कर सप्लाई की जा रही थी।
No comments:
Post a Comment