Breaking

03 March 2023

पुरानी रंजिश के चलते की फायरिंग, दो युवक घायल


मुरैना।
मुरैना जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र के होलापुरा गांव के पास राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुख्यात बदमाशों ने दो युवकों के गोली मार दी। दोनों युवकों को गंभीर हालत में मुरैना अस्पताल लाया गया वहां से डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया। दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुख्यात बदमाश अवैध रेत उत्खनन चंबल नदी से कर रहे हैं। गांव वालों ने उसको रोकने का प्रयास किया तो उसे लेकर बदमाश और ग्रामीणों से विवाद चला आ रहा था। जिसके चलते दोनों युवक अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से घर की तरफ जा रहे थे तभी बदमाशों ने घेराबंदी कर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को परिजन को सूचना मिली वैसे ही उन्हें लेकर आए और मुरैना अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों को रेत का उत्खनन करने के लिए पुलिस विभाग के आरक्षक संरक्षण दिए हुए हैं। बदमाशों के फोटो और वीडियो भी पुलिस के हथियारों के साथ हैं। पुलिस के अनुसार जितेन्द्र गुर्जर (30) निवासी भोला पुरा, गब्बर सिंह गुर्जर (35) निवासी नंदा का पुरा कैंथरी स्कार्पियो गाड़ी से मुरैना की तरफ आ रहे थे। भोला पुरा नरुआ के पास पहुंचे ही थे तभी आरोपियों ने गाड़ी रोककर गोली मार दी जिससे दोनों घायल हो गए,पुलिस ने मोराली राजस्थान निवासी धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का गुर्जर, रवि गुर्जर, नरेश गुर्जर, सतीश गुर्जर, तहसीलदार गुर्जर एवं गिर्राज गुर्जर निवासी कैंथरी,आशू गुर्जर, राहुल गुर्जर निवासी जनकपुर सहित 13 लोगों को नामजद किया है,शातिर अपराधी गिर्राज गुर्जर के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, चोरी सहित करीब 23 संगीन अपराध दर्ज हैं। 


No comments:

Post a Comment

Pages