Breaking

04 March 2023

पानी के लिए लगाया जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार


शहडोल। शहड़ोल जिले के बुढार व अमलाई के मध्य स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री के संचालक की लापरवाही का नतीजा लोगों को दूषित पानी पीने को विवश कर रहा था। दूषित पानी से मिलने से  नाराज लोगो ने आज कटनी से गुमला पहुंच मार्ग नेशनल हाइवे (  NH 43 )  में जाम लगा कर विरोध जताया। घण्टों से चले इस विरोध का नतीजा NH में आवागबन बाधित हो गया। जिससे वाहनों की एक लंबी कतार लग गई, मौके पर पहुचे प्रशासनिक अधिकरियो के समझाइस व कार्यवाही के
आश्वाशन  के बाद विरोध शांत हुआ। घण्टों चले इस विरोध के बाद जाम खुलने से वाहन चालकों में जल्दी जाने की होड़ लगी रही। 

जानकारी के मुताबिक जिले के बुढार थानां क्षेत्र रूंगटा तिराहे के समीप स्थित आनंद क्लोराइड कैमिकल फैक्ट्री के संचालक द्वारा फैक्ट्री में उपयोग किया हुआ कैमिकल युक्त पानी खुले में फेंक दिया था। जिसके कारण ग्राम पंचायत साबो व रूंगटा सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों के घरों में दूषित कैमिकल युक्त पानी आने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने लगा। इस बात से नाराज लोगो ने पूर्व जिला प्रशासन को इस मामले से कई बार अवगत कराया। लेकिन इस ओर ध्यान नही देने से नाराज लोगों ने आज अमलाई थानां क्षेत्र के नेशनल हाइवे ( NH 43) रूंगटा तिराहे पर जाम लगा दिया था। 


No comments:

Post a Comment

Pages