Breaking

27 March 2023

यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को खुलेंगे


 मुनोत्री। यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया शनिवार 22 अप्रैल को दोपहर में 12 बजकर 41 मिनट पर कर्क लग्न, अभिजीत मुहूर्त,कृतिका नक्षत्र में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे। आज यमुना जयंती चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खुशीमठ (खरसाली) में मंदिर समिति यमनोत्री ने मां यमुना की पूजा अर्चना के बाद विधि विधान पंचाग गणना कर विद्वान आचार्यों- तीर्थपुरोहितों ने श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और समय तय किया है । श्री यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने मंदिर समिति पदाधिकारियों और तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि और समय की विधिवत घोषणा की।

उत्सव डोली भी निकलेगी

मंदिर समिति के पूर्व सचिव कीर्तेश्वर उनियाल ने बताया कि इस अवसर पर मां यमुना जी की उत्सव डोली के धाम प्रस्थान का भी कार्यक्रम तय हुआ है। शनिवार 22 अप्रैल को मां यमुना की उत्सव डोली, मां यमुना जी के भाई श्री सोमेश्वर देवता जी के साथ सेना के बेंड के साथ खुशीमठ से प्रात: 8 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर यमुनोत्री मंदिर परिसर में पहुंचेगी। अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 41 मिनट पर श्री यमुनोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे। गौरतलब है कि मां यमुना के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन खुलते है।

बदरीनाथ के कपाट 27 को खुलेंगे

वही श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल सुबह 7 बजकर 10 मिनट और श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर और श्री गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 22 अप्रैल दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन करने के लिए खोले जायेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा की सभी तैयारियों को 15 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दे चुके हैं। चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है क्योंकि अभी तक चारों धामों के लिए पंजीकरण की संख्या 06 लाख चौंतीस हजार से ज्यादा हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Pages