Breaking

21 March 2023

अन्नदाता किसानों ने हाईवे पर लगाया जाम


छतरपुर/बड़ामलहरा। बीती रात से हो रही ओलावृष्टि बारिश के चलते खेतों में पक कर खड़ी किसानों की फसलें बर्बाद होने से मायूस किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर छतरपुर जिले की बड़ामलहरा तहसील क्षेत्र के तीन दर्जनों ग्रामो के किसानों ने मंगलवार नेशनल हाईवे बन्धा तिराहा पर चक्का जाम कर दिया।
किसानों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि किसानों को उचित मुआबजा देना होगा। खेतों में खड़ी किसानों चना,मटर,गेंहू की फसलें बर्बाद हो गई।एक फिर बुंदेलखंड का किसान प्रकृति प्रकोप के चलते बर्बाद होने की कगार पर पहुँच गया हैं।जिसके चलते नाराज किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में ओला भर सड़क पर रख कर जाम लगा दिया हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages