रायबरेली। योगी सरकार का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है । रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता गैंगरेप के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली ।
मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंभी गांव के पास का है जहां कल शिवगढ़ क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय महिला के साथ हुए गैंगरेप में नामजद दो आरोपी संतोष पुत्र रामफेर निवासी गंगा खेड़ा थाना शिवगढ़ व मनोज कुमार राम सजीवन निवासी चितई खेड़ा थाना शिवगढ़ को पुलिस तलाश कर रही थी। तभी कुंभी गांव के पास रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस को काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UP 33 AD 7931 से दो लोग आते हुए दिखाई पड़े। पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और दोनों बदमाश सड़क पर गिर पड़े ।दोनों बदमाशों की पहचान गैंगरेप के नामजद आरोपी संतोष व मनोज के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे तीन जिंदा कारतूस और 2 खोखे के सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है महज 18 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
No comments:
Post a Comment