Breaking

04 March 2023

हमने ताजिए पर पत्थर नहीं फेंके, हमारे सब्र की परीक्षा मत लो


 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर निकली शोभायात्रा को रोकने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छिन्दवाड़ा के चाँद में आक्रामक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने कभी ताजिए पर पत्थर नहीं फेका,ताजिए को अपना माना। हमारे सब्र की परीक्षा मत लो।

दरअसल,अपने तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को चांद में आयोजित हितग्राही मूलक योजना के लाभार्थियों से चर्चा कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विगत दिनों जिले के लाल गांव में हुई धार्मिक टकराव की घटना पर बोलते हुए कहा कि हमने आज तक ताजिया पर पत्थर नहीं फेंका। हमने तो बचपन से ताजिए को अपना माना है। ज्यों-ज्यों तुम्हारे चेहरे खिल रहे हैं, तुम मेरे रामनवमीं के जुलूस पर कहीं पत्थर,कहीं तलवार,कहीं गोलियां चला रहे हो। चाहे रामनवमी का जुलूस हो,चाहे शिव बरात हो कोई मुझे बताओं यहां नहीं होगा.. लालगांव में नहीं होगा तो क्या पाकिस्तान में होगा। हमने तो कभी नहीं कहा कि तुम्हारा ताजिया जा रहा है, हमारे मंदिर में आरती हो रही है.. हमने तो कभी नहीं कहा कि तुम पास (आगे नहीं जाओंगे) नहीं करोगे। लेकिन मेरे सब्र की परीक्षा मत लो.. हम यहां नहीं कर सकते तो कहां करेंगे.. यह सवाल मैं आपसे पूछना चाहता हूं,लेकिन अब बहुत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Pages