Breaking

08 April 2023

पानी पर चलती है ये महिला


होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले से मां नर्मदा के परिक्रमा शुरू करने वाली एक बुजुर्ग महिला इन दिनों लोगों के बीच कौतूहल का विषय बनी हुई है। जिसे देखने और दर्शन करने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है...महिला जबलपुर के तिलवारा घाट और गौरीघाट पहुंची जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल सक्रिय नजर आ रहा है। बता दें कि बुजुर्ग महिला का पानी पर चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित हो रहे हैं। बताया गया है कि बुजुर्ग महिला नर्मदा जल से लोगों का इलाज करती हैं और उनके इलाज से कई लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं जब बुजुर्ग नर्मदा परिक्रमा वासी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह मां नर्मदा को अपनी मां मानती हैं। यह संसार मां नर्मदा का है और यही संसार उनका परिवार है। जिसके लिए वह मां नर्मदा से यही कामना करती हैं कि सभी खुश रहे और मां नर्मदा सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। बुजुर्ग महिला का आगे कहना है कि वह ना तो गुणवान है और ना ही विद्वान मां नर्मदा उन्हें जो कुछ भी बताती है वह वही करती हैं। उन्हें खुद इस बात की जानकारी नहीं है कि नर्मदा जल से किसकी आवाज आती है लेकिन जिसकी भी आवाज आती है उससे लोगों का भला ही हो रहा है जिसके लिए वह काफी खुश है.... वही मामले में एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वारीघाट में भीड़ को देखते हुए महिला को पुलिस के द्वारा ग्वारीघाट से रवाना किया गया है वही गौरी घाट में अब किसी भी प्रकार की भीड़ नहीं है। 


No comments:

Post a Comment

Pages