Breaking

04 April 2023

: सीहोर जिले के बुदनी में बनेगा मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल कालेज


 : भोपाल । मध्‍य प्रदेश के सीहोर जिले के बुदनी में 714 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल कालेज की स्थापना होगी। इसके लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश विशेष की ब्रांडिंग की दृष्टि से प्रदेश में फिल्म निर्माण पर दिए जाने वाले विशेष अनुदान के प्रविधान को समाप्त किया जाएगा। इसके लिए फिल्म पर्यटन नीति में संशोधन किया जाएगा

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुदनी में 100 एमबीबीएस सीट प्रवेश क्षमता का मेडिकल कालेज, 500 बिस्तर का अस्पताल, नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 60 सीट प्रवेश क्षमता का नर्सिंग कालेज और इतनी ही सीट क्षमता का पैरामेडिकल कालेज स्थापित करने का निर्णय लिया जा चुका है।

इसके लिए 714 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रस्तावित है, जिस पर कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के बेल 430 हेलिकाप्टर, उसके अतिरिक्त इंजन सहित अन्य पुर्जों को दो करोड़ 36 लाख रुपये में मेसर्स डेक्कन चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को बचने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा।

यह हेलिकाप्टर वर्ष
2003 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और निर्माता कंपनी द्वारा उक्त माडल का निर्माण भी बंद कर दिया है। सात बार पहले भी इसे बेचने का प्रयास किया जा चुका है, लेकिन यह नहीं बिक पाया। बैठक में इसके अलावा भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत को इंदौर की मल्हारगंज तहसील में दस हजार वर्गमीटर और एकात्म शिक्षण समिति भैंसोदा नलखेड़ा तहसील आगर में 1.300 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने संबंधी प्रस्ताव पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा

No comments:

Post a Comment

Pages