Breaking

28 April 2023

बदलता मौसम कर रहा लोगों को परेशान


भोपाल - मध्यप्रदेश में आमतौर पर अप्रैल महीने में भीषण गर्मी पड़ती है। गर्म हवाएं भी चलती हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश में दिन का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच जाता है, लेकिन अबकी बार मौसम का अंदाज अलग है। 'बेमौसम' बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को सागर, उज्जैन, देवास समेत 16 जिलों में ओले-आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, भोपाल-इंदौर समेत प्रदेशभर में हल्की बारिश की संभावना भी है।

मौसम वैज्ञानिक एस एन पांडे ने बताया कि अभी नया सिस्टम बना है। वहीं, ट्रफ लाइन गुजर रही है। पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है। इस कारण प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उन्होंने बताया कि अमूमन ओले गिरने की चेतावनी गर्मी में जारी नहीं की जाती, लेकिन इस बार मौसम बदला हुआ है, इसलिए चेतावनी जारी की गई है। भोपाल में मई की शुरुआत भी बारिश के साथ होगी। इस दौरान तेज और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 30 अप्रैल को तेज बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दोपहर बाद भोपाल का मौसम बदलेगा। इससे पहले गर्मी का असर रहेगा। 


No comments:

Post a Comment

Pages