Breaking

20 April 2023

अग्निवीर भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला फर्जी मेजर गिरफ्तार


मेरठ। देश के कई शहरों में घूमने के बाद युवाओं को बेवकूफ बनाकर लाखों की ठगी करने वाले फर्जी मेजर को बुधवार रात मेरठ की लालकुर्ती पुलिस ने दबोच लिया।

आरोपी के पास से पुलिस को सेना की वर्दी, कई दस्तावेज और फर्जी आईकार्ड के अलावा अन्य सामान भी बरामद हुआ है। इस मामले में कुछ युवकों ने आर्मी इंटेलिजेंस से शिकायत की थी कि एक व्यक्ति उन्हें अग्निवीर परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी कर रहा है और यह गैंग कई युवाओं को अपना शिकार बना चुका है। जिसके बाद लालकुर्ती पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बुधवार देर रात पुलिस को एक व्यक्ति सप्लाई डिपो पर सेना की वर्दी में दिखाई दिया। जिसके बारे में पूछताछ करने पर इस फर्जी मेजर का खुलासा हो गया। मेजर बनकर घूमने वाला आरोपी हरियाणा के अब्दुल्लापुर पिंजौर मच्छी वाली गली का गणेश बताया जा रहा है। पुलिस को चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से मेजर की वर्दी, दो मोबाइल फोन, ढाई हजार रुपए कैश के अलावा कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। जबकि फोन में हरियाणा सरकार के कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ उसकी फोटो भी मिली है। आरोपी गणेश पुलिस पूछताछ में अपने बयान भी लगातार बदल रहा है..कभी वह यहां घूमने की बात कर रहा है तो कभी ठगी की बात को बताता है। जबकि, उसके मोबाइल में कैंट क्षेत्र की कुछ तस्वीरें भी मिली है। पुलिस यह भी देख रही है कि गणेश यहां कितने दिनों से है और कहीं उसका किसी आतंकी संगठन से तो संबंध नहीं है।


No comments:

Post a Comment

Pages