Breaking

02 April 2023

नेशनल पार्क से निकलकर गांव में पहुंचा चीता


श्योपुर।
श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क से एक चीता बाहर निकल गया है। उसकी लोकेशन अब झाड़ बड़ौदा गांव के पास की बताई जा रही है। इस चीते का नाम ओवान है। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ फारेस्ट अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीता ओवान रहवासी क्षेत्र में पहुंच गया। चीते को देखकर ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन अमला और चीता मित्र मौके पर पहुंचे और चीते को वापस जंगल की ओर भेजने का प्रयास कर रहे हैं।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जंगल से रहवासी क्षेत्र में आए चीते का नाम ओवान है। ओवान अभी मोरावन और टिकटॉली इलाके में है। वन विभाग लगातार चीते पर नजर बनाए हुए है। वहीं ग्रामीण भी चीते को देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गए है। इस बारे में बताते हुए  DFO ने कहा- नामीबिया से लाए गए चीतों में से ओबान नाम का एक चीता झार बरोडा गांव में घुस गया था। ये गांव कूनो नेशनल पार्क से करीब 20 किलोमीटर दूर है। मॉनिटरिंग टीम भी गांव में पहुंच चुकी है। चीता को वापस पार्क में लाने के लिए कोशिशें की जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages