Breaking

21 April 2023

माता-पिता व बहन की नृशंस हत्या करने वाला अभियुक्त मुठभेड़ में घायल


आजमगढ़ ।
आजमगढ़ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धन्धारी गांव में दिनांक 16 अप्रैल की रात्रि में आरोपी राजन सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह ने अपने माता- पिता और बहन की नृशंस हत्या कर दी थी। उसको पता चला कि जो बहन उस समय बच गई थी वह शहर से गांव आई हुई है। आज रात्रि में उसकी हत्या के इरादे से गांव आ रहा था तभी पुलिस से मुठभेड़ हो गई और मुठभेड़ में वह घायल हो गया।


कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धन्धारी गांव में राजन सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह ने पड़ोस से 2 बोरी गेहूं चोरी कर लिया था। तब उसके माता-पिता ने उसको बहुत डांटा फटकारा इसी डांट फटकार से नाराज होकर अपने माता-पिता व बहन की नृशंस तरीके से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। वह आज रात्रि को जो बहन बच गई थी उसकी हत्या के इरादे से गांव आ रहा था तभी पुलिस टीम द्वारा उससे मुठभेड़ हो गई उसने पुलिस पर भी फायर किया पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो उसके पैर में गोली लगते हुए वह गिर पड़ा अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा, कारतूस,आला कल्ल कुल्हाड़ी, घटना में प्रयुक्त टी-शर्ट लोअर व रक्त लगा चप्पल, पेट्रोल बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अभियुक्त राजन सिंह जिला अस्पताल में भर्ती है वह सामान्य है और कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Pages